Height Difference Between Husband-Wife: बेथानी कासाउरांग (Bethany Casaurang ) नाम की लेडी की ख़ुद की लंबाई महज 4 फीट 10 इंच है, लेकिन उनके पति 6 फीट 5 इंच लंबे हैं।
Short Wife Uses Chair to Talk With Tall Husband: प्यार और शादी के रिश्ते में अगर कोई कहता है कि सिर्फ दिल मिलना चाहिए, क्योंकि ये दिल की बात है. इस बात को सच ही कहा जाएगा वरना लोग कई बेमेल दिखने वाली जोड़ी आपस में इतने खुश नहीं दिखाई देते। एक ऐसे ही कपल से आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं, इनका कद एक दूसरे से भले ही मेल न खाता हो लेकिन इनका मिज़ाज खूब मिलता है।
बेथानी कासाउरांग (Bethany Casaurang ) नाम की लेडी की ख़ुद की लंबाई महज 4 फीट 10 इंच है, लेकिन उनके पति 6 फीट 5 इंच लंबे हैं। ऐसे में 1.5 फीट का अंतर (Height Difference Between Husband-Wife) कवर करने के लिए उन्हें कई बार स्टूल या कुर्सी पर खड़े होकर बात करनी पड़ती है।
सोशल मीडिया पर फेमस है कपल
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक बेथानी कासाउरांग (Bethany Casaurang )और उनके पति डैनी एक-दूसरे से दिखने में काफ़ी अलग हैं, वे टिकटॉक पर अपने मज़ेदार वीडियो डालते रहते हैं, डैनी के जूते बेथानी के पैरों में नाव जैसे लगते हैं, जबकि उनकी जींस में वो सिर से पैर तक आ जाती हैं। टिकटॉक पर इस कपल के 90 हज़ार से अधिक फॉलोअर्स हैं और 10 हज़ार से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। डैनी की ज्यादा हाइट की वजह से कार की सीट भी बार-बार एडजस्ट करनी पड़ती है।
View this post on Instagram
पति से बात कुर्सी पर चढ़कर करती हैं
Instagram पर एक वीडियो में बेथानी ने बताया कि इतने अंतर के बाद भी उनके पति बहुत ही अद्भुत हैं और उन्हें उनकी पत्नी होने पर गर्व है, वे बताती हैं कि कई बार पति की ज्यादा हाइट की वजह से उन्हें बात करने के लिए स्टूल या फिर कुर्सी का इस्तेमाल करना पड़ता है ताकि उसके चेहरे के सामने तक आ सकें। उनके वीडियो और उनकी जोड़ी लोगों को काफ़ी पसंद है और वे उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर प्यार देते हैं।