बीच गर्ल बनीं आमना शरीफ, रंगीन कपड़ों में देख दीवाने हुए फैंस, बोलने लगे “I Love U”
हीरोइन आमना शरीफ (Aamna Sharif) अपने ग्लै’म’र से सोशल मीडिया का तापमान हाई किए रहती हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर उनका ख़तरनाक लुक देखकर किसी का भी दिल धड़क उठे। हीरोइन आमना शरीफ सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय रहती हैं। समुद्र किनारे आमना शरीफ मल्टीकलर आउटफिट में नज़र आ रही हैं। देखिए उनका ये लुक…
Aamna Sharif : मल्टीकलर आउटफिट में आमना शरीफ दिखीं बेहद हॉ’ट, फ़ोटोज़ देखकर बेताब हो रहे फैंस।
हीरोइन आमना शरीफ (Aamna Sharif) अपनी हॉ’टनेस से फैंस पर बिजलियाँ गिराए रहती हैं।
आमना शरीफ का समुद्र किनारे ये सिजलिंग लुक देखकर फैंस आहें भर रहे हैं।
अदाकारा आमना शरीफ ने मल्टीकलर के आउटफिट में झूले में बैठकर काफी हॉ’ट अदाएं दिखाई हैं।
कलाकार आमना शरीफ ने अपने न्यू फोटोशूट की फ़ोटोज़ साझा की हैं, जिसे देख फैंस मदहोश हो रहे हैं। हसीना आमना शरीफ अपने अंदाज़ से फैंस के दिलों पर कहर बरपाने का हुनर बखूबी जानती हैं।
आमना इन दिनों अपनी पिक्स के चलते सुर्खियों में हैं और सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रही हैं।
हसीना आमना शरीफ के Instagram पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
आमना शरीफ अपने प्रशंसको के लिए आये दिन अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े पल साझा करती रहती हैं। अदाकारा आमना शरीफ इन दिनों अपनी छुट्टियों का लुत्फ़ उठा रही हैं।
Courtesy: INSTAGRAM