बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी बोल्ड और मुखर आवाज़ को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं लेकिन हाल ही में उनके एक ट्वीट ने उनकी काफ़ी किरकिरी करा दी l रिचा ने सोचा भी नहीं होगा कि बिना सोचे समझे की गई उनकी यह ट्वीट उन्हें इस कदर शर्मिंदा कर देगी l भारतीय सेना पर दिए अपने एक बयान को लेकर रिचा जनता की रडार पर आ गईं हैं l
क्या कह दिया था ऐसा
रिचा चड्डा ने पिछले दिनों भारतीय सेना द्वारा दिए एक बयान को आधार बना कर एक ट्वीट की थी जिसमें वो साफ़ साफ़ भारतीय सेना का अपमान कर रहीं हैं l गलवान को लेकर दिए अपने इस बयान से रिचा ने बैठे बिठाए अपनी खूब किरकिरी करा ली है l हालाँकि अब उन्होंने अपने इस ट्वीट को हटा दिया है और अपने बयान के लिए माफ़ी भी मांगी है l रिचा ने एक और ट्वीट करके अपनी इस ग़लती के लिए माफ़ी माँगी है l
लोगों ने यूँ फटकार लगाई
रिचा के इस ट्वीट को लेकर बॉलीवुड खेमे में भी खलबली मच गयी और उन्हें फटकार भी मिली l अभिनेता अनुपम खेर ने रिचा के ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर लिखा कि “लोग अपने ही देश की सेना का इस तरह अपमान कर रहे हैं, ये कितनी शर्मिन्दगी की बात है l”
@BediSaveena pic.twitter.com/EYHeS75AjS
— RichaChadha (@RichaChadha) November 24, 2022
https://platform.twitter.com/widgets.js
भाजपा के प्रवक्ता नलिन कोहली ने लिखा, “क्या यह सही है? क्या हम उस वीरता को भी समझते हैं, जो गलवान में उन सैनिकों द्वारा प्रदर्शित की गई जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी?