Viral Video : छुपाए नहीं छुप पाए उर्वर्शी रौतेला के लव बाइट्स, लोग बोले – “मतलब कल की रात जबरदस्त रही होगी”
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Actress Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, आए दिन अपने फैंस के लिए वह फोटोज और वीडियोस शेयर करती रहती है। उनके फैंस को उनके फोटोज वीडियोस बहुत पसंद आते है, इसके अलावा जब भी एक्ट्रेस को स्पॉट किया जाता है वह कैमरा के सामने पोज देती नजर आती है।
उर्वशी के गले के निशान ने खींचा ध्यान
इस बार बता दे की उनके चर्चा में आने की वजह उनका ऑउटफिट या फिर उनकी बो’ल्डनेस नहीं है, बल्कि उनके गले पर दिख रहा लव बाइट है। जिसे देख कर लोग काफी हैरान हो रहे है और जमकर रिएक्शंस दे रहे है। उर्वशी का यह नया वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है।
इसमें उर्वशी ट्यूब टैंक टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में एयरपोर्ट लुक लिए नज़र आ रही है, ब्लैक और रेड कॉम्बिनेशन में उनका लुक जोरदार लग रहा है। साथ ही उर्वशी ने पोनी टेल स्टाइल की है और गॉगल्स लगाए हुए है, एक्ट्रेस का लुक बहुत ही हॉ’ट लग रहा है।
इस दौरान पैपराजी उन्हें घेर लेती है और उनके फोटोज लेने लगती है। इसी बीच उर्वशी अपनी गर्दन घुमाती है तो उनके गले पर निशान देख लोगों के होश उड़ जाते है। लोगों का उनको देख रिएक्शन ऐसा इसलिए था क्योंकि उनके गले पर साफ ही लव बाइट नजर आ रहा था।
View this post on Instagram
यह देखने के बाद लोगों ने एक्ट्रेस के वीडियो पर तरह तरह के कमेंट करना शुरू कर दिए है। उर्वशी ने अपनी लव लाइफ पर कभी बात नहीं की है, इसलिए लोग उनके गले पर यह निशान देख कर तरह तरह के सवाल उठा रहे है। लोगों का कहना है की क्या उर्वशी किसी को डेट कर रही है या फिर किसी के साथ रिलेशनशिप में है।