इन दिनों साउथ और हिन्दी फ़िल्मों के कलाकार एक-दूसरे की इंडस्ट्री में काम करने को लेकर ख़ासे उत्साहित दिखते हैं l वे काम को लेकर काफ़ी उत्साहित भी रहते हैं l वहीं कृति सेनन ने इसे एक बहुत ही समान्य बात माना है l ग़ौरतलब है कि कृति अपने अभिनय से साउथ और हिंदी दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बना ली है l
आदिपुरुष में काम को लेकर हैं काफ़ी उत्साहित
कृति के पास हिंदी फ़िल्मों का अंबार लगा हुआ है l उनकी 2 साउथ की फ़िल्में भी रिलीज़ होने वाली हैं l इन फ़िल्मों भेड़िया और आदिपुरुष को लेकर वो काफी उत्साहित हैं l उन्होंने कहा कि प्रभास के साथ आदिपुरुष में काम करना उनके लिए घर वापसी जैसा है l उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुवात ही तेलुगू फ़िल्म से की है l
कॅरियर की शुरूआत जैसा महसूस कर रहीं कृति
कृति का कहना है कि जब वो इस फ़िल्म में काम कर रहीं थीं और तेलुगू में संवाद बोल रहीं थीं तो उन्हें लगा कि वो फिर से कॅरियर की शुरुआत में आ गई हैं l
ग़ौरतलब है कि आदिपुरुष के टीज़र को लेकर दर्शकों का रिएक्शन काफ़ी ख़राब रहा l