इस वज़ह से अलग हुए थे अरबाज और मलाइका, अरबाज ने कर दिया था ऐसा
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान काफ़ी पहले ही एक दूसरे से अलग हो चुके हैं और अब अपनी अपनी ज़िन्दगी में आगे भी बढ़ चुके हैं l मलाइका अपने डांस और अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा मीडिया में बनी रहती हैं l अपने रिलेशनशिप को लेकर भी मलाइका काफ़ी चर्चे में रहती हैं l
फिर से हैं सुर्ख़ियों में
मलाइका और अरबाज एक दूसरे से अलग होने के बाद अपनी अपनी ज़िन्दगी में भी काफ़ी आगे बढ़ चुके हैं l एक ओर जहाँ मलाइका ख़ुद से छोटे अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में हैं तो वहीं अरबाज विदेशी मॉडल जार्जिया के साथ डेट कर रहे हैं l
हमेशा चर्चे में रहती है ये जोड़ी
अर्जुन कपूर वैसे तो उम्र में मलाइका से काफ़ी छोटे हैं लेकिन वो मलाइका का काफ़ी ध्यान रखते हैं l दोनों की साथ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफ़ी पसंद की जाती है l दोनों अपनी ज़िन्दगी में बेहद ख़ुश नज़र आते हैं और जल्द ही दोनों शादी भी करने वाले हैं l