कच्चा बादाम के बाद अब कच्चा अमरूद बेचने वाले का वीडियो हो रहा वायरल
इंटरनेट की दुनिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता। आपको कच्चा बादाम का वीडियो तो याद ही होगा हाल ही में सोशल मीडिया पर ये गाना ख़ूब ट्रेंड किया। इस गाने के बाद सभी लोगों ने रील्स और शॉर्ट वीडियो बनाने शुरू कर दिए। एक बार फिर एक अमरूद बेचने वाले के वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है।
इस वीडियो ने मचाया धमाल
एक यूजर के द्वारा अमरूद बेचने के लिए गाए गए अनूठे गीत का 27-सेकंड का वीडियो सबसे पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, और अब वह सभी प्लेटफॉर्मों पर वायरल हो रहा है। बहुत-से लोगों को इसे देखवकर भुवन बडयाकर की याद आ रही है, जिन्होंने ‘कच्चा बादाम’ गीत गाया था।
27 सेकंड का है वीडियो
चाचा का ये वीडियो 27 सेकंड का है जिसमें चाचा अमरूद बेचने के साथ-साथ गाना गुनगुना रहे हैं। इस गाने पर लोग बहुत ही ज़्यादा कमेंट्स भी कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ चाचा आप तो छा गए’। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ कच्चा बादाम का ये नया वर्जन है’। एक ने लिखा कि लगता है अब सिंगर ही बनेंगे।
View this post on Instagram