उर्वशी रौतेला के बाद अब शमा सिकंदर ने ऐसी शायरी के साथ शेयर की अपनी तस्वीर, हाल ऐ दिल के रहे हैं खूब चर्चे
अक्सर अपने बो’ल्ड अंदाज से सबको चौकाने वाली शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने एक बार फिर , अपने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है, हम बात कर रहे है उनके बो’ल्ड अंदाज की, एक तस्वीर जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम में डाली है। जनवरी 2016 में, यह पुष्टि हुई कि सिकंदर ने दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में अमेरिकी व्यवसायी जेम्स मिलिरॉन से सगाई कर ली है। 14 मार्च 2022 को, युगल गोवा ईसाई समारोह में शादी के बंधन में बंध गए।
शमा सिकंदर ने की शायरी के साथ पोस्ट
शमा सिंकंदर ने एक शायरी के साथ अपना पोस्ट डाला है जिसमे उन्होंने शायरी लिखी है ” रोज इक ताज़ा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए, तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है।” इस पोस्ट पे 21 हजार से ज्यादा लोगो ने अभी तक पसंद किया है , इनके बोल्ड , खूबसूरत अंदाज़ से पता नही लगता कि ये अभिनेत्री 41 वर्षीय है।
शमा सिकंदर की फ़िल्में
View this post on Instagram
शमा सिंकंदर अभी अभिनय के साथ साथ सिकंदर चॉकलेट बॉक्स फिल्म्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मुंबई भारत आधारित फिल्म निर्माण कंपन के प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्यरत है। 41 वर्षीय शमा सिकंदर, अपने बो’ल्ड अंदाज के लिए फ़िल्म से’क्सहोलिक, मन, बाईपास रॉड, चाँद बुझ गया, प्रेम अगन से जानी जाती है। शमा ने अंग्रेज़ी भाषा, हिन्दी भाषाओें के साथ उत्तर भारत और दक्षिण भारत की भाषाओं में कई फिल्मों, संगीत वीडियो और टेलीविजन कार्यक्रमों में काम किया है।