सोशल मीडिया पर रोजाना डांस परफॉर्मेंस की वीडियो वायरल होती रहती है, लेकिन इस बार वायरल हो रही वीडियो औरों से थोड़ी अलग है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग अंकल हसीना के संग जबरदस्त एनर्जी के साथ अमिताभ बच्चन और रेखा के हिट गाने सलाम-ए-इश्क पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस बुजुर्ग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बुजुर्ग ने किया जोशीला डांस
बुजुर्ग शख्स हसीना के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के सुपरहिट गाने ‘सलाम-ए-इश्क’ पर ऐसा डांस करते हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हसीना डांस के स्टेज पर अमिताभ-रेखा के हिट गाने पर झूम-झूमकर डांस परफॉर्मेंस दे रही । इसी बीच दर्शकों में बैठे बुजुर्ग शख्स को भी डांस का जोश चढ़ जाता है। इसके बाद वह स्टेज के नजदीक पहुंचकर हसीना के साथ डांस करने लगते हैं।
लोगों को पसंद आ रहा बुजुर्ग का डांस
गौरतलब है कि डांस करते हुए दादा का वीडियो इंस्टाग्राम पर अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इसके अलावा 1 लाख 43 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वायरल वीडियो को लाइक किया है। बहुत सारे लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा बुढ़ापा सबको नसीब हो। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि क्या जवानी है वाह!
View this post on Instagram