अजय देवगन की बेटी न्यासा ने पहन ली इतनी डीप नेक ड्रेस की हो गई Oops Moment का शिकार – Video Viral

आज हम बात करने जा रहे है अजय और काजोल की बेटी न्यासा (Nyasa Devgan) के बारे में, न्यासा जब भी कैमरा में कैद होती है सुर्ख़ियों में छा जाती है। हाल ही में न्यासा अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस बनाने पहुंची थी, मुंबई में न्यासा के साथ इस क्रिसमस पार्टी में उनका दोस्‍त ओरहान अवत्रामानी यानी ऑरी, सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम अली खान, वेदांत महाजन और ख़ुशी कपूर भी थे।

ड्रेस की वजह से मुश्किल में पड़ी न्यासा देवगन

ajay devgan daughter nyasa devgan christmas party look

इन सब में लोगों का ध्यान सिर्फ न्यासा पर गया, क्योंकि न्यासा ने पिंक स्किन हगिंग ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में यूँ तो न्यासा बहुत खूबसूरत लग रही थी लेकिन उनकी ड्रेस के इस डीप नेक की वजह से कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी कर रहे है।

न्यासा सिर्फ 19 साल की है और वह यूके के कॉलेज से अपनी पढ़ाई कर रही है, क्रिसमस में मौके पर न्यासा मुंबई में नजर आई है। इस पार्टी में इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर सहित कई स्टार किड नजर आये है | इस बिच न्यासा ने इब्राहिम अली के साथ एंट्री ली।

इस वीडियो में न्यासा पार्टी से बाहर ऑरी के साथ आती है लेकिन वह मीडिया के कैमरा देख अचानक पीछे हो जाती है। उसके बाद वह ऑरी के साथ अपनी कार तक पहुँचती है। न्यासा का यह वीडियो वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में न्यासा कैमरा से काफी घबराती और इग्नोर करने की कोशिश करती नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

न्यासा के इस वीडियो पर कई लोग उनकी ड्रेस को लेकर कमेंट कर चुके है। एक यूज़र ने लिखा, “आजकल के पेरेंट्स ने कुछ ज्यादा ही छूट से दी है”। वही एक और यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये देख कर बहुत दुःख होता है की आजकल की लड़किया क्या क्या ड्रेस पहन रही है”।