अपनी अकड़ के कारण दो और फ़िल्मों से बाहर हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार
ख़बर है कि हेरा फेरी 3 से अक्षय कुमार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई है l सूत्रों की मानें तो अक्षय निर्माता की पहली पसंद थे और इस फ़िल्म की पिछले 2 सीरीज की सफलता के कारण मेकर्स अक्षय को ही इस फ़िल्म का हिस्सा बनाना चाहते थे लेकिन फीस को लेकर हुए विवाद के कारण मेकर्स ने उन्हें इस फ़िल्म से आउट कर दिया है l
फीस कम ना करने पर अड़े रहे अक्षय
ख़बर आ रही है कि अक्षय हेरा फेरी 3 के लिए 90 करोड़ फीस की माँग कर रहे थे l प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के समझाने के बाद भी वे इसे कम करने को राज़ी ना हुए तो मजबूरन मेकर्स को उनकी जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट करना पड़ाl कार्तिक इस फ़िल्म के लिए 30 करोड़ फीस ले रहे हैं l ग़ौरतलब है कि कार्तिक की कॉमिक टाइमिंग बेहद शानदार है l कार्तिक अपने आप अभिनय से दर्शकों को अपनी ओर खींचते आए हैं l
दो और फ़िल्मों से आउट हुए मिस्टर खिलाड़ी
एक इवेंट के दौरान खिलाड़ी कुमार ने फ़िल्म से निकाले जाने को लेकर एक बयान दिया और कहा कि उन्हें इस फ़िल्म का स्क्रीनप्ले पसन्द नहीं आया तो उन्होने ख़ुद इसे मना किया है l फिरोज इस बात से काफ़ी आहत हुए और उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी की दो और अपकमिंग फ़िल्मों आवारा पागल दीवाना3 और वेलकम 3 से अक्षय को बाहर कर दिया हैं l
देखना कमाल होगा कि इन फैसलों के बाद किसके हिस्से आएगा पछतावा और कौन खाएगा सफलता की मलाई l