अपनी बहन के जन्मदिन पर स्पॉट हुईं आलिया, सादगी से जीता दिल

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभी हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची के माता पिता बने हैं l दोनों ही इस ख़ुशी से बेहद ख़ुश हैं l उनके माता पिता बनने के साथ ही साथ दोनों को खूब बधाईयाँ मिलनी शुरू हो गईं थीं l उनके फैन्स से लेकर बॉलीवुड के सितारे तक सभी ने माता पिता और बिटिया को खूब दुआएँ दीं l माँ बनने के बाद पहली बार आलिया अभी जल्द ही स्पॉट हुईं l

बहन शाहीन भट्ट के जन्मदिन में हुईं शामिल

आलिया को अभी हाल ही में माँ बनने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से देखा गया l आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट जन्मदिन में शामिल होने पहुंची थीं l आलिया अपनी माँ सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट के साथ दिखाई दीं l
आलिया का लुक बहुत ही सादगी भरा था और वो बेहद प्यारी भी लग रहीं थीं l

माँ के साथ दिए पोज

आलिया भट्ट अपनी बहन के जन्मदिन में अपनी माँ सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट के साथ पहुंची थीं l आलिया ने ब्लैक कलर की टॉप और जीन्स पहन रखी थी जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रहीं थीं l आलिया ने मीडिया के सामने अपनी माँ के साथ प्यारे प्यारे पोज देकर तस्वीरें भी खिंचाई l
बताते चलें कि आलिया की बिटिया का नामकरण हो चुका है और उनके फैन्स को यह नाम बहुत पसंद आ रहा और वे इसकी खूब तारीफ़ भी कर रहे l