Viral Video : गले में ख़तरनाक साँप लपेटकर उसे तंग करने लगा शख्स, फिर जो हुआ आप चौंक जाएंगे देखें वीडियो

Saanp Ka Video: साँप (Snake) से खिलवाड़ करना हमेशा भारी पड़ता है, सोशल मीडिया पर हमें आए दिन ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं जिसमें खिलवाड़ करने पर साँप तुरंत पलटवार कर देते हैं, अब इसी तरह का एक वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसमें एक खतरनाक साँप के साथ शख़्स खिलवाड़ करता नज़र आ रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि उसने साँप को गले में लपेट लिया है, लेकिन आगे जो होता है उसके बारे में उसने सोचा भी नहीं होगा।

गले में लपेट लिया ख़तरनाक साँप

वायरल हो रहे इस Video में आप देख सकते हैं कि किस तरह शख़्स साँप को हाथ में लिए शख़्स कुछ बातें कर रहा है, वो देखते ही देखते साँप के आधे हिस्से को गर्दन से लपेट लेता है, साँप उसकी हरकत से ख़ुश नहीं दिखाई पड़ता है, वो उसे काटने के लिए पूरा प्रयास करता है, एक बार तो उसने पूरा मुँह ही खोल दिया, लेकिन साँपों का एक्सपर्ट होने की वजह से वो बार-बार उसके बाइट से बच जाता है।

जिस तरह का नज़ारा इस वीडियो में हमें देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं नज़र नहीं आता है, इस वीडियो को nickthewrangler नाम के Instagram एकाउंट पर अपलोड किया गया है, इस हैंडल पर वन्य जीवों से जुड़े वीडियो खूब देखने को मिलते हैं।