बर्थडे पार्टी में ऐसी हुई अनन्या पांडे की हालत, यूं संभालती नजर आईं नव्या नंदा, तस्वीरों में दिखी दोनों की बॉन्डिंग
अपने 24वें जन्मदिन के ख़ास मौक़े पर कल रात बॉलीवुड की अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने अपने ख़ास दोस्तों के साथ होटल में जमकर का जश्न मनाया। आधी रात को बर्थडे पार्टी से निकलते हुए अनन्या पांडे को उनकी ख़ास दोस्तों के साथ देखा गया जिसमें वो ग्लैमरस काफ़ी लुक में नजर आ रही थी। अनन्या पांडे के साथ उनकी बेस्टफ्रेंड नव्या नंदा भी नज़र आई।
यूँ संभालती दिखी नव्या अनन्या पांडे को
दोनों एक दूसरे का हाथ थामे होटल से बाहर निकल रही थी। मीडिया के कैमरे में कैप्चर हुई दोनों की तस्वीरों से उन दोनों के बीच की ख़ास बॉन्डिंग साफ़तौर पर दिख रही थी। दिव्या नंदा और अनन्या पांडे के बीच दोस्ती की चर्चा आम दिनों में भी ढेर सारी सुर्खियां बटोरती हैं।
View this post on Instagram
अनन्या पांडे ने भी कई मर्तबा दिव्या नन्दा के साथ अपने ख़ास रिश्तों को खुले तौर पर मीडिया के सामने भी स्वीकार किया है। दिव्या नन्दा और अनन्या पांडे के बीच की केमिकल बॉन्डिंग समय-समय तस्वीरों के माध्यम से सामने आती है