अंजलि अरोड़ा ने बेशर्म रंग सांग पर जालीदार टॉप और शॉर्ट्स पहन दिखाया बो’ल्ड डांस, देखकर रह जायेंगे आप भी दंग

बता दे अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) एक सोशल मीडिया स्टार है, जिस वजह से वह हर वक्त छाई रहती है। इस बार वह पठान के चर्चित गाने बेशर्म रंग पर डांस कर सुर्ख़ियों में आ गयी है। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें वह दीपिका की तरह डांस करती नजर आ रही है।

अंजलि अरोरा ने दिखाए डांस मूव्स

Anjali Arora Dance viral Video

अंजलि अरोड़ा का यह स्टाइल लोगों को इतना पसंद आया की इस वीडियो को वायरल होते समय नहीं लगा। आप भी देख सकते है की अंजलि बिकनी पहनकर नहीं जाली वाला टॉप और शॉर्ट्स पहन कर बो’ल्ड मूव्स करती नजर आ रही है। साथ ही वही डांस स्टेप कर रही है जो दीपिका ने किये है।

इस वीडियो में बो’ल्डनेस का तड़का अंजलि ने भी खूब लगाया है, उनके चाहने वाले खूब कमैंट्स कर रहे है। कभी अपनी एयरपोर्ट लुक को लेकर तो कभी वीडियो को लेकर अंजलि अरोड़ा छाई रहती है। बीते दिनों वह अपने एम-एम-एस को लेकर छाई रही, एक एमए-मएस लिक हुआ, जिसमें कहा गया की नजर आ रही लड़की अंजलि अरोड़ा है, जबकि अंजलि ने इन बातों को ख़ारिज कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjali Arora (@anjimaxuofficially)

उनका कहना है की कुछ लोग उनकी कामयाबी से जल रहे है, जिस वजह से उन्हें इस तरह निचा दिखाने की कोशिश की जा रही है पर उनका कहना है की वह नहीं झुकेंगी। वैसे तो अंजलि अरोड़ा टिक टॉक स्टार थी, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली कंगना रनौत के शो लॉकअप से जिसमे वह बतौर कंटेस्टेंट नजर आयी। इस शो में मुनव्वर फारुकी संग उनकी नजदीकियों के चर्चे सबसे ज्यादा हुए थे।