अनुज और अनुपमा के इस रिएक्शन को देख उड़े दर्शकों के होश
स्टार प्लस के धारावाहिक अनुपमा के मेकर्स ने इसे और भी दिलचस्प बनाने के लिए कहानी में एक नया मोड़ लाया है l ये कहानी दर्शकों को आकर्षित करने के साथ-साथ चौका भी रही है l पिछले एपिसोड में जहाँ अनुपमा डिम्पी को देख कर चीखने लगती है, वहीं अनुज अपनी आँखें बंद कर लेता है l
सीन्स के दीवाने हो रहे फैन्स
इतने नाज़ुक समय में अनुपमा और अनुज की ऐक्टिंग को दर्शकों द्वारा ख़ूब सराहा जा रहा l एक ओर जहाँ दर्शक इस दृश्य को देख कर भावुक हो रहे, वहीं अनुज और अनुपमा की ऐक्टिंग के कायल भी हो रहे l जिस संजीदगी से अनुपमा और अनुज ने उन समय को निभाया, वो वाक़ई काबिले-तारीफ़ है l
RG & GK,
You both compete with your own previously set benchmarks & set a new higher level in terms of acting everytime!!🙌❤Poora sharir kaanp utha iss scene pe!! 🔥💔
These frames.. will forever haunt me!!💀🥺#Anupamaa #MaAn pic.twitter.com/TrHxCdLp8M— Komal (@Komal_A05) November 23, 2022
रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं दृश्य
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड दर्शकों के लिए रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं l अनुज और अनुपमा के चेहरे पर डर, गुस्सा, वेदना साफ़ देखी जा सकती है l एक यूजर ने लिखा कि रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना ने अभिनय का एक नया स्तर कायम किया है और वे इस दृश्य को कभी नहीं भूल पाएंगे l