स्टार प्लस के धारावाहिक अनुपमा में एक नया मोड़ आया है और कहानी बिल्कुल अलग हो गई है l पिछले एपिसोड में जहाँ अनुपमा और अनुज को चोट लगने के कारण वे बेहोश हो गए थे, अब वहीं आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि जिस युगल की उन्होंने मदद की थी, उनमें से लड़की के साथ गुंडों ने जबरदस्ती की है और जब अनुपमा को होश आता है तो वो उस लड़की की हालत देख कर चीख पड़ती है l
डिम्पी का पति नहीं देगा उसका साथ
आने वाले एपिसोड में इस बात की ओर इशारा किया जा रहा कि डिम्पी का पति पुलिस में शिकायत करने से मना कर देगा और डिम्पी को भी छोड़ देगा l अनुपमा के समझाने पर भी वो उसकी बात नहीं मानता l
क्या अनुपमा के साथ रहेगी डिम्पी?
अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफ़ी दिलचस्प होने वाला है l पति के छोड़ने के बाद डिम्पी का क्या होगा, क्या अनुपमा उसे अपने साथ रखेगी l इस सवाल के साथ ही इस धारावाहिक में एक नया मोड़ आने वाला है l इस पूरी घटना पर शाह परिवार का रिएक्शन भी देखने लायक होगा l पाखी के शाह हाउस के पड़ोस में रहने को लेकर भी अनुपमा को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है l दर्शक देखेंगे कि अनुपमा इन हालातों से कैसे बाहर निकलती है l