शुक्रवार को करें ये अचूक उपाय, बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

हिन्दू शास्त्रों में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित होता है। शुक्रवार के दिन पूरे विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार शुक्रवार (Shukrwar Upay) का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसती है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए धार्मिक ग्रंथों में अनेक उपाय बताये गए हैं जिनको करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होता है। इस दिन किए गए अचूक उपायों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों की हर कामना पूरी करती हैं।

खत्म होगा शुक्र दोष

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से करने से भक्तों की कुंडली में शुक्र दोष ख़त्म हो जाता है। कुंडली में शुक्र मजबूत होने से व्यक्ति मान-सम्मान के साथ राजा की तरह रहता है।

शुक्रवार को करें ये उपाय

शुक्रवार के दिन लाल रंग के कपड़े में सवा किलो साबूत चावल रखकर बाँध लें। अब इस पोटली को हाथ में लेकर ‘ओम श्रीं श्रीये नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें उसके बाद इस पोटली को तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होगी।

शुक्रवार की रात अष्ट लक्ष्मी का पूजन करें मान्यता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी घर के बाहर नहीं जाएंगी।

शुक्रवार के दिन लक्ष्मी स्त्रोत, कनकधारा स्तोत्र या फिर श्री सूक्त का पाठ करें। इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा बरसता रहेगा।

शुक्रवार के दिन “ॐ ग्राम ग्रीम ग्रूम सह शुक्राय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे दांपत्य जीवन सुखमय रहता है और घर में लक्ष्मी जी वास होता है।

शुक्रवार के दिन एक मिट्टी का दीपक लें और उसमें दो कपूर की टिक्की रखकर जलाएं और दीपक को पूरे घर में घूमाकर बाहर रख दें। इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम और मधुरता बनी रहेगा व पति पत्नी में प्रेम बना रहेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *