बता दे मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रीयानी (Actress Giorgia Andriani) को एक बार फिर पैपराजी ने जिम के बाहर स्पॉट किया है, इस बार भी उनका लुक जबरदस्त था। जॉर्जिया एंड्रीयानी के इस लुक को देख कर कोई भी अपने दिल पर काबू नहीं कर पायेगा। इन फोटोज में जॉर्जिया एंड्रीयानी ने ब्लैक ब्रालेट और ग्रे जिम लोअर पहना है।
जॉर्जिया एंड्रीयानी ब्लैक ब्रालेट में दिखाया जलवा
इस जिम ऑउटफिट में जॉर्जिया एंड्रीयानी काफी हॉ’ट लग रही है। इन फोटोज पर फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जॉर्जिया एंड्रीयानी ने अपने इस वर्कआउट लुक को स्नीकर्स और स्मार्टवॉच और ब्लैक शेड्स के साथ एक्सेर्साइज़ लिया है।
कैमरा के सामने जॉर्जिया ने मिलियन डॉलर पोज दिए है, जॉर्जिया एंड्रीयानी फोटोज में अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आयी है। जॉर्जिया ने मिनिमल मेकअप और खुले बालों से अपने आपको और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया है।
View this post on Instagram
जैसा की आप जानते ही होंगे की जॉर्जिया एंड्रीयानी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग है, वह अपनी फिटनेस को कायम रखने के लिए जिम जाती है और घंटो तक वर्कआउट करती है। सोशल मीडिया पर जॉर्जिया एंड्रीयानी के बहुत सारे फैंस है, जो उनके हर लुक को देख कर अपना दिल हार बैठते है।