News That Matters

ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर जमीन पर बैठ गईं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी, फिर करने लगी ऐसी ऐसी हरकतें

Arbaaz Khan Girlfriend Giorgia: अरबाज खान (Arbaaz Khan) की विदेशी गर्लफ्रेंड कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी-ऐसी तस्वीरें साझा कर देती हैं कि उन्हें किसी और के सामने ओपन करने से पहले भी कई बार सोचना पड़ता है, इस बात से आप समझ सकते हैं कि बो’ल्डनेस और हॉ’टनेस में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड बॉलीवुड की हर हसीना से आगे हैं। वहीं अब अरबाज की इस सुपरहॉ’ट गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनकर जमीन पर बैठ गई हैं, इसके बाद जॉर्जिया ने ऐसे-ऐसे पोज दिए हैं कि उनके लुक की चर्चा हो रही है. एक्ट्रेस का ये लुक Viral हो रहा है।

जॉर्जिया एंड्रियानी ने पहने ट्रांसपेरेंट ड्रेस

Arbaaz Khan GF Giorgia Andriani Viral IMage

इन फ़ोटोज़ में जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) जमीन पर बैठी हुई हैं, पिक्चर्स में जॉर्जिया ट्रांसपेरेंट कपड़े पहने नजर आ रही हैं, इन कपड़ों को पहनकर जॉर्जिया ना केवल जमीन पर बैठकर ख़तरनाक पोज देती दिखीं बल्कि अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आईं।

दिए ख़तर’नाक पोज

जॉर्जिया ने इस ड्रेस को पहनकर और जमीन पर बैठकर ऐसे कातिलाना पोज दिए हैं कि फैंस का तस्वीरें देखकर खुद पर काबू करना मुश्किल हो रहा है। खास बात है कि इन फोटोज में जॉर्जिया ना केवल एक से बढ़कर एक किलर पोज देती दिखीं , बल्कि अदाएं भी दिखाईं। तस्वीरों को किसी और ने नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने खुद ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, फोटोज के कैप्शन में लिखा- ‘ब्लैक सही में कितना हैप्पी कलर है।’

जॉर्जिया इटेलियन मॉडल हैं

जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) इटली की मॉडल और अभिनेत्री हैं जो बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश कर रही हैं। जॉर्जिया इस वक्त अरबाज खान को डेट कर रही हैं. अक्सर जॉर्जिया अरबाज संग हॉलीडे पर तो कभी पार्टी करती नज़र आती हैं। हालांकि जॉर्जिया और अरबाज के बीच उम्र का फासला काफ़ी ज्यादा है. लेकिन दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *