नए फैशन को लेकर नाखुश हैं आशा पारेख, कही ये बात
हिंदी फ़िल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं l उन्होंने अपने अभिनय से अपने प्रशंसकों के दिलों में एक ख़ास जगह बनाई है l आशा पारेख अपने समय की टॉप खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रहीं हैं l उन्होंने हाल ही में भारतीय कल्चर और परिधान को लेकर बातचीत की और अपना पक्ष रखा l
आजकल के फैशन पर ये है उनकी राय
53वें इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उपस्थित इस अभिनेत्री ने अपने समय को लेकर भी बातचीत की l उन्होंने अपने समय की अभिनेत्रियों के शूट को लेकर होने वाली समस्याओं पर भी बात की l आशा पारेख ने आज-कल के युवाओं में वेस्टर्न की तरफ़ झुकाव को लेकर भी बात की l उन्होंने कहा कि “आज कल शादी विवाहों में लड़कियाँ वेस्टर्न ज्यादे पहन रहीं l वो कितनी भी मोटी हों पर उन्हें पहनना वेस्टर्न ही है l क्यों भाई! हमारा घाघरा, चोली, लहंगा क्यों नहीं पहन सकतीं वो l”
दिलीप कुमार के साथ काम करने को लेकर कही ये बात
जब उनसे दिलीप कुमार के साथ काम करने को लेकर सवाल किए गए और कहा गया कि क्या वो दिलीप कुमार को पसंद नहीं करतीं तो उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और वो दिलीप कुमार को पसंद करती हैं और उनके साथ काम करना चाहती हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया l आशा पारेख ने 1952 में फिल्म मां से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने आसमान, धोबी डॉक्टर, श्री चैतन्य महाप्रभु, बाप बेटी जैसी फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम किया।