धन और भूमि की हानि करवाता है अशुभ मंगल, इन उपायों से दूर होंगी समस्याएं

Mangal upay: ग्रहों में मंगल को सेनापति का दर्जा दिया गया है। मंगल अगर आप पर मेहरबान हो तो जीवन में हर ओर मंगल ही मंगल होता है लेकिन कमजोर या अशुभ मंगल होने से जीवन में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

कमज़ोर मंगल के दुष्प्रभाव

अपना घर बनाने का सपना सभी लोग देखते हैं। इसके लिए वे जीवन भर कड़ी मेहनत करते हैं। फिर भी बहुत से लोगों का मकान बनाने का सपना साकार नहीं हो पाता है। वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को भूमि, संपत्ति का कारक माना जाता है। यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह शुभ स्थिति में है तो उसके जीवन में धन-संपत्ति की कमी नहीं रहती। ऐसे व्यक्ति कई भूमि-भवनों के मालिक होते हैं। वहीं अगर मंगल कमजोर है तो घर में दिक्कत आ सकती है। कुछ उपाय हैं जिन्हें कर के आप शुभ मंगल के लाभ ले सकते हैं।

शुभ मंगल के लिए करें ये उपाय

1- मंगल को मजबूत करने के लिए स्नान करने के बाद लाल रंग के कपड़े धारण करें। इसके बाद इस मंत्र का जाप करते हुए 3, 5 या 7 बार माला करें- ओम क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:

2- मंगलवार के दिन व्रत रखें। ऐसा करने से भी मंगल मजबूत होता है। मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को सिंदूर चढ़ाना शुभ माना जाता है। इस दिन सिंदूर में थोड़ा सा चमेली का तेल भी मिला दें। इससे भी मंगल मजबूत होता है।

3- मंगल को मजबूत करने के लिए हनुमान जी को चोला चढ़ा सकते हैं। इससे भी लाभ मिलेगा।

4-कुंडली में मंगल को मजबूत करने के लिए मूंगा भी धारण कर सकते हैं। बता दें कि मंगल का राशि रत्न मूंगा है। इसलिए ज्योतिष से पूछकर उतने ही रत्ती का मूंगा बनाकर मंगलवार के दिन पहन लें। इससे भी लाभ मिलेगा।

5-मंगल की शुभता को पाने और दोष को दूर करने के लिए प्रतिदिन पूजा में लाल रंग के चंदन का प्रयोग करें और अपने माथे पर भी इसका तिलक लगाएं।

6- मंगल मजबूत करने के लिए लाल कपड़ा, तांबा, गेंहू, गुड़ आदि का दान करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *