हॉ’ट एक्ट्रेस अवनीत कौर ने बॉडी पर ऐसी – ऐसी जगह गुदवाए टैटू, सोशल मीडिया पर तस्वीरे हुई वायरल

Avneet Kaur Photos: हीरोइन और सोशल मीडिया स्टार अवनीत कौर आये दिन अपनी फ़ोटोज़ से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती हैं।

अवनीत कौर ने शेयर की अपनी ऐसी तस्वीर,मच गया धमाल

हीरोइन और सोशल मीडिया स्टार अवनीत कौर आये दिन अपनी फ़ोटोज़ से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अवनीत ने Instagram पर अपनी कुछ निजी तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वो अपने बॉडी पार्ट्स में बने टैटू फ्लॉन्ट करती हुईं दिखाई दे रही हैं। अवनीत के टैटू देखकर लोग दंग रह गए है। ज्यादातर फोटोज़ में अवनीत का चेहरा तो नज़र नहीं आ रहा बस उनके शरीर पर बने टैटूज़ नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें, इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते अवनीत को पोस्ट मिनटों में वायरल हो जाते हैं। बला सी खूबसूरत अवनीत की न्यू फ़ोटोज़ इन दिनों सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचा रही हैं।

अवनीत की पीठ पर बना ये नया टैटू देखने वाला है। इसमें फूल और पंख के कॉम्बिनेशन से बेल बनी है।,

इस पिक में अवनीत ने चाँद-सितारों वाली बेल का टैटू अपनी कमर के ऊपरी हिस्से में बनवाया है।

इस पिक में अवनीत की थाई पर अंग्रेजी में लिखा एक टैटू दिखाई दे रहा है। अवनीत की बॉडी पर अच्छे खासे लेटेस्ट टैटू के डिजाइन हैं।

 

आपको बता दें अवनीत कौर के Instagram Account पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो दिल खोलकर उनकी फ़ोटोज़ को लाइक(Like) करते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *