सड़क किनारे खड़ा शख्स जिस एक्टर का गाना गा रहा था, अचानक वही एक्टर वहाँ आ पहुंचा, शख्स देख कर रह गया दंग

Delhi Street Singer Video : हम बताने जा रहे है की दिल्ली के एक गिटारिस्ट के लिए यह जो हुआ वह सपने जैसा था, जब उसे दिल्ली के जनपथ में सड़क किनारे बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ गाना गाने का मौका मिला।

Delhi Street Singer Shivam Viral Video

बता दे की कुछ दिन पहले शिवम नाम के इस गिटारिस्ट ने एक्टर आयुष्मान खुराना का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘पानी दा रंग…’ को गाकर अपना सिंगिंग वीडियो अपलोड किया था। इसी के साथ एक्टर को टैग भी किया था, एक्टर आयुष्मान खुराना ने उसकी पोस्ट देख कर वादा किया था की वह उससे मिलेंगे।

आयुष्मान ने वादा निभाते हुए शिवम् नाम के स्ट्रीट सिंगर के साथ अचानक जैम सेशन में शामिल होकर सबको चौंका दिया। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, वायरल वीडियो (Viral Video) में सिंगर जनपथ मार्किट में परफॉर्म करते नजर आ रहा है, फिर कुछ ही सेकंड बाद वहाँ आयुष्मान खुराना आ गए।

उसके बाद आयुष्मान शिवम् के पास खड़े हो गए, आयुष्मान को देख शिवम् खुश हो गया और दोनों ने सिंगिंग को कंटिन्यू किया। सिंगर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा “धन्यवाद आयुष्मान अपना वादा रखने के लिए, पानी दा रंग-जेहदा नशा सॉन्ग”।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *