बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और टाइगर शॉफ स्टारर फ़िल्म ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ के बनने की ख़बर जब से आयी है तब से ये चर्चा में बनी हुई है l ग़ौरतलब है कि इसमे काम करने वाले अभिनेताओं का नाम पहले ही फाइनल किया जा चुका है और सूत्रों की मानें तो इस फ़िल्म के लिए एक अभिनेत्री को भी फाइनल कर दिया गया है l
ये अभिनेत्री होंगी फ़िल्म का हिस्सा
इस फ़िल्म में तीन अभिनेत्रियों के लिए लीड रोल है, जिसमें से एक अभिनेत्री का नाम फाइनल कर दिया गया है l ख़बरों की मानें तो इस फ़िल्म के लिए मानुषी छिल्लर को फाइनल कर लिया गया है l मानुषी अक्षय कुमार और टाइगर शॉफ के साथ काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं l उम्मीद है कि जल्द ही बाकी की दो हीरोइनों को भी फाइनल कर लिया जाएगा l यह एक बड़ी फ़िल्म है और निर्माताओं को इससे बड़ी आशाएं हैं l
अगले साल से शुरू होगा फ़िल्म पर काम
ख़बर है कि इस फ़िल्म के निर्माण की प्रक्रिया अगले साल जनवरी से शुरू हो जाएगी l फ़िल्म के मेकर्स ने इसके लिए अपने कमर कस लिए हैं l इस फ़िल्म को 5 भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है l इसकी शूटिंग दुनिया भर के 100 अलग अलग जगहों पर होगी l ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को वाशु भागनानी और पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।