बंदर को अदरक खिलाने पंहुचा ये शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा देख कर रह जाएंगे हैरान
आपने वो कहावत तो जरूर सुनी होगी कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद। पर क्या आपने कभी किसी बंदर को अदरक खाते हुए देखा है। आज कल एक ऐसी वीडियो वायरल ही रही है जिसमें आप अपने आंखों से देखेंगे कि अदरक चखने के बाद बंदर का क्या हाल होता है।
बंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स आता है और बंदरों के पास जाता है, और अदरक देता है। आराम से बैठे बंदरों ने तो इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई मगर एक ने अदरक का टुकड़ा ले लिया। लेकिन उसके जैसे ही उसे चखा जमीन पर फेंक दिया। चंद सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, “बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद। इसके बाद लोग इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जम कर प्यार लुटा रहे हैं। कहा जाता है कि शायद जमीन में उगने के कारण बंदरों को इसके बारे में सही से जानकारी नहीं होती है. क्योंकि वो पेड़-पौधों पर उगे हुए फल और सब्जियों को ही खाते हैं.
बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद😊 pic.twitter.com/QGOkqs525E
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 6, 2021