बिग बॉस के प्रतिभागियों के माता-पिता एक दूसरे के आमने सामने
बिग बॉस 16 इस बार प्रतिभागियों के आपसी तकरार से ज़्यादा उनके परिवार की आपसी तकरार को लेकर सुर्खियों में है l प्रतिभागी सुम्बुल के पिता शो के शुरुआत से ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं l इस बार शुक्रवार के वार के दौरान सलमान ने सुम्बुल को काफ़ी फटकार लगाई है l अब ये देखने पर पता चलेगा कि इस फटकार का सुम्बुल पर कितना असर पड़ा है l
सुम्बुल के पिता ने टीना को लेकर कही ये बात
शनिवार के वार के बाद के एपिसोड में सुम्बुल और उनके पिता को गेस्ट रूम में बातचीत के लिए बुलाया गया l इस बातचीत के दौरान सुम्बुल के पिता ने टीना दत्ता के बारे में कुछ ग़लत टिप्पणी की जिसके बाद टीना का परिवार ख़ासा नाराज़ है l
टीना की माँ ने दिया करारा जवाब
सुम्बुल के पिता की बातों का टीना की माँ ने करारा जवाब दिया है l टीना की माँ ने टीना की इंस्टा का सहारा लेते हुए कहा कि उन्हें बाकी प्रतिभागियों की तरह अपनी बेटी से मिलने का मौका नहीं दिया गया इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया का प्लेटफार्म चुना l उन्होंने आगे कहा कि जो बातें सुम्बुल के पिता ने कही हैं, वो कोई पिता कैसे कह सकता है l क्या माता पिता का यही फ़र्ज़ होता है l