ऑफिसर बनना चाहती थीं यामी, किस्मत ने बना दिया ऐक्ट्रेस
बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री यामी गौतम ने बीते 28 नवम्बर को अपना जन्मदिन मनाया l अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपना मुक़ाम अपनी मेहनत के दम पर बनाया है l छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफ़र उन्होंने ख़ुद के हुनर के सहारे तय किया और आज वो बॉलीवुड की एक सफल अभिनेत्री हैं l यामी ने कई सुपरहिट फ़िल्में की हैं और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है l
ऑफिसर बनना चाहती थीं यामी
यामी ने अपने पिछले दिनों को याद करते हुए बताया कि वो एक ऑफिसर बन कर देश की सेवा करना चाहती थीं लेकिन हुआ वही जो क़िस्मत को मंजूर था l वो बताती हैं कि एक बार उनके घर पर उनके पापा के एक दोस्त अपनी पत्नी के साथ आए थे l उनकी पत्नी टेलीविजन की कलाकार थीं l जब उन्होंने यामी को देखा तो उनके मम्मी पापा से कहा कि वो फ़िल्मों के लिए बनी हैं और उन्होंने ने ही उनकी तस्वीरों को प्रोडक्शन हाऊस में भेजा था l
विज्ञापन से फ़िल्म तक का सफ़र
अभिनेत्री छोटे पर्दे से लेकर फेयर एंड लवली के एड में भी काम कर चुकी हैं l धारावाहिक ‘ होगी प्यार की जीत’ से उन्होंने घर घर में अपनी पहचान बनाई l यामी ने साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में पदार्पण किया। फिल्म में उन्होंने एक बंगाली लड़की का किरदार निभाया। यह फिल्म तो कम बजट की थी, लेकिन पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया।