बॉलीवुड में सूखा ख़त्म होने के करीब या मात्र एक भ्रम, जानिए पूरी खबर

फ़िल्मी पंडितों की मानें तो बॉलीवुड में अब सूखा ख़त्म होने के करीब है l ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड फ़िल्मों को जनता ने लगभग नकार दिया है और उनका हश्र काफ़ी बुरा हो चला है l यहाँ तक कि अब कोई फ़िल्म अपनी लागत के बराबर भी पैसे नहीं निकाल पा रहीl

दृश्यम2 को लेकर जागी हैं उम्मीदें

लेकिन अजय देवगन की फ़िल्म दृश्यम 2 के प्रदर्शन ने बॉलीवुड के ख़त्म होते जीवन में साँस फूँकी हैl फ़िल्म दृश्यम की कमाई ने इस ओर इशारा किया है कि बॉलीवुड अब दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो रहा है l फ़िल्म समीक्षकों की मानें तो दृश्यम पहले हफ्ते के पहले ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी l रिलीज़ के पहले हफ्ते के आख़िर में इस फ़िल्म ने 64.14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है l सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में भी फ़िल्म काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है l

इस फ़िल्म का ही रहेगा जादू या आगे भी रहेगा असर

इस फ़िल्म ने आस तो जगाई है लेकिन इसे लेकर अब भी विडंबना है कि ये असर इस फ़िल्म तक ही रहेगा या आगे भी जादू चलेगा l फ़िल्म दृश्यम के पहले भाग की सफलता के कारण इसके दूसरे भाग की सफलता के कयास पहले से ही लगाये जा रहे थे तो बहुत हद तक मुमकिन है कि ये असर इस फ़िल्म तक ही सिमट जाए l ख़ैर देखना दिलचस्प होगा कि ये फ़िल्म बॉलीवुड के लिए कितनी कारगर साबित होती है l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *