दस साल बाद कमबैक करेंगी शांतिप्रिया
साउथ इंडस्ट्री के कई सितारें बॉलीवुड में सक्रिय हैं l पिछले कुछ समय में यह सक्रियता काफी बढ़ी है l इसी क्रम में दक्षिण की अभिनेत्री शांतिप्रिया भी आ गई हैं l शांतिप्रिया इससे पहले भी कई हिन्दी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं l सौगंध, फूल और अंगार जैसी फ़िल्मों में इन्होने काम किया है l
बायोपिक में आएंगी नज़र
शांतिप्रिया सरोजिनी नायडू की बायोपिक से हिंदी फ़िल्मों में कमबैक कर रही हैं l वो दस सालों बाद फ़िल्मों में वापसी कर रही हैं l वो वेब सीरीज धारावी बैंक में भी नज़र आ रही हैं l सरोजिनी नायडू की बायोपिक में ये सरोजिनी की भूमिका में नज़र आयेंगी l
क्या थी अंतराल की वज़ह
शांतिप्रिया इससे पहले धारावाहिक माता की चौकी में भी दिखाई दीं थीं l 2004 में पति की मौत के बाद बच्चों के छोटे होने के कारण उन्होंने गैप ले लिया था l
सरोजिनी नायडू की बायोपिक को चार भाषाओं में शूट किया जा रहा है यह फ़िल्म अगले साल रिलीज होगी l