शादी के मंच पर दूल्हे को देखते ही भड़क उठी दुल्हन, फिर हुआ कुछ ऐसा की जनता रह गई हैरान

सोशल मीडिया पर शादी की तमाम मजेदार वीडियो वायरल होती रहती है। शादी किसी भी लड़की के जीवन का सबसे खूबसूरत सपना होता है, पर कभी-कभी यह सपना किसी के लिए सबसे खतरनाक भी बन जाता है। कई मां बाप गरीबी की वजह से दहेज नहीं जुटा पाते और अपनी लड़की की शादी किसी के भी साथ करके अपने सर का बोझ उतारने में ही अपनी भलाई समझते हैं। सोशल मीडिया पर भी आजकल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुड्ढे आदमी से शादी करवाने पर दुल्हन ने मंच पर है सब की खटिया खड़ी कर दी है।

दुल्हा देखते ही भड़की दुल्हन

यह वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है, जहाँ शादी के मंच पर एक दूल्हा बैठा है और बगल में लाल जोड़े में दुल्हन भड़की हुई नजर आ रही है। वीडियो के मुताबिक मंच पर बुड्ढा दूल्हा देखते ही दुल्हन भड़क उठी और शादी से साफ इनकार कर दिया। रिश्तेदार समझाते रहे कि क्या हो गया कर लो शादी, लेकिन लड़की ने शादी से साफ इंकार कर दिया और कहा- इससे शादी करके मुझे क्या मिलेगा? कुछ ही साल बाद ये चल बसेगा और मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।

वीडियो की सच्चाई?

वीडिओ का कैप्शन है- ‘ये तो सोच लिया कि नाक कट जायेगी, पर ये नहीं सोचा कि क्या इसके साथ लड़की की ज़िंदगी भी कट जायेगी’? ये वीडियो रियल है या फेक हम इसका दावा नहीं कर सकते। लेकिन कुछ यूजर्स के मुताबिक ये एक नाटक टोली का मंचन है, जो शादी से जुड़ें ऐसी तमाम कुरीतियों को लेकर समय समय पर ऐसे वीडियो बनाते रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होता है। भला ही ये वीडियो फेक हो पर इसमे दिया गया संदेश बिल्कुल रियल है। जो दहेज़ जैसी कुरीतियों को उजागर करता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *