फोटोशूट के दौरान दूल्हे के हाथ से निकली दुल्हन, फिर हुआ कुछ ऐसा, देख हैरान रह गए लोग
शादियों का सीजन हो या ना हो, लेकिन शादी फंक्शन से जुडे़ एक से बढ़कर वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। कभी यह वीडियोज दिल जीत लेते हैं, तो कभी हंसा-हंसा कर बुरा हाल कर देते हैं। वहीं शादी से जुड़े कई वीडियोज ऐसे भी सामने आते हैं, जो हैरान कर देते हैं।
रोमांटिक अंदाज में पोज देते दूल्हा-दुल्हन वायरल
अक्सर शादी से पहले और बाद में कुछ लोग प्री वेडिंग शूट, तो कई पोस्ट वेडिंग शूट के जरिए अपने इस खास पल को और भी ज्यादा यादगार बना देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन रोमांटिक अंदाज में शादी के पोज देते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आप भी दंग रह जाएंगे।
फोटोशूट के दौरान हुआ ऐसा की हैरान रह गए लोग
फोटोशूट के लिए फिल्मों की तरह दूल्हा-दुल्हन को स्टेज पर डांस करते हुए एक रोमांटिक पोज बनाना था। इसके लिए दुल्हन को कमर से पकड़ कर रखना था, लेकिन एक-दूसरे में खोये दूल्हा और दुल्हन शायद कुछ रूल भूल जाते हैं, जिसका अंजाम उन्हें अगले ही पल भुगतना पड़ जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे आखिर फ्रेम में दुल्हन दूल्हे के हाथ से छूट जाती है, जिसके चलते वो फ्लोर पर गिर जाती है।
View this post on Instagram