दूल्हे ने कर दी साली से ऐसी डिमांड कि शरम से पानी-पानी हो गए मेहमान, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर आए दिन शादी से जुड़ी वीडियो वायरल होती रहती हैं। लोग भी इन वीडियो को बड़े चाव से देखते हैं। आपने अभी तक ऐसी शादियों की वीडियो देखी होगी जिसमें दुल्हन नाचते हुए एंट्री कर रही है या फिर दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देकर प्रपोज कर रहा है। लेकिन यह वीडियो और वीडियो से थोड़ी अलग है, दरअसल यहां पर दूल्हे ने अपने साली से ऐसी डिमांड कर दी जिससे वहां पर मौजूद सारे घरवाले और मेहमान शर्म से पानी-पानी हो गए।
जीजा ने साली से की ये डिमांड
शादियों के दौरान कई तरह की रस्में होती हैं। जिनमें से कुछ रस्मों में थोड़ा-बहुत मस्ती और मजाक भी होता है। इन्हीं रस्मों छंद पकाई भी एक खास रस्म है। वीडियो में देखा जा रहा है कि जैसे ही दूल्हे की सास उसे छंद सुनाने के लिए कहती है, दूल्हा छंद सुनाते हुए कहता है कि ‘छंद पकाइया-छंद पकाइया, छंद के ऊपर ताली, अगला छंत तब सुनाऊंगा. जब 5 पप्पी देगी साली। फिर तो वहां मौजूद सभी लोग शर्म से लाल हो गए।
वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज
दूल्हे के इतना कहते ही वहां मौजूद सभी लोग सकते में आ जाते हैं और सभी के चेहरे पर हंसी आ जाती है। इसी दौरान साली का चेहरा देखने लायक होता है, जिसके चेहरे पर उसका चेहरा शर्म से लाल हो जाता है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख यूजर्स लगातार इस पर फनी कमेंट करते नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
View this post on Instagram