उर्फी जावेद का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है l वो और विवाद साथ साथ रहते हैं l उर्फी जावेद और चेतन भगत के बीच अभी जुबानी जंग जारी ही थी कि अब इसमें चाहत खन्ना भी कूद पड़ी हैं l जाहिर है कि उर्फी जावेद और चाहत खन्ना की बिल्कुल भी नहीं बनती और दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती l चाहत ने एक बार फिर उर्फी जावेद के खिलाफ बयान दिया है l
चेतन भगत का किया सपोर्ट
चाहत खन्ना ने चेतन भगत की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही कहा है l आज का युवा ऐसे लोगों (उर्फी जावेद) के कारण भटक रहा है l चाहत ने आगे कहा कि वो ख़ुश हैं कि किसी ने तो सच कहने की हिम्मत दिखाई l चाहत के इस बयान के बाद उर्फी जावेद और चाहत खन्ना में एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ गई है l
ये था पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला ये था कि एक साहित्यिक कार्यक्रम में चेतन भगत ने उर्फी जावेद पर युवाओं को भटकाने के बारे में एक बयान दे दिया था जिसके बाद उर्फी जावेद और चेतन भगत के बीच सोशल मीडिया वॉर चल ही रहा था कि अब इसमें चाहत खन्ना भी कूद पड़ी हैं l चाहत ने कहा कि “चेतन भगत काफी जानी मानी हस्ती हैं और मैं इस बात से काफी खुश हूं कि लोगों ने बोलना शुरू किया है l”