उर्फी जावेद और चेतन भगत में सोशल मीडिया वॉर शुरू, क्या कह दिया उर्फी ने

वैसे तो उर्फी जावेद और विवादों का पुराना नाता है l उर्फी हमेशा ख़बरों में बनी रहती हैं l हाल में वो एक बार और चर्चे में आ गईं हैं और इस बार कारण उनके कपड़े नहीं बल्कि चेतन भगत के साथ उनका सोशल मीडिया वॉर है l दरअसल अभी दोनों में जुबानी युद्ध जारी है l दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर बरसते नज़र आ रहे हैं l

ये था पूरा मामला

दरअसल हुआ यूँ कि एक साहित्यिक कार्यक्रम के दौरान चेतन भगत अतिथि के रूप में मौजूद थे l वहाँ उन्होंने उर्फी को लेकर एक बयान दे दिया जिसके बाद उर्फी लगातार उन्हें जवाब दे रहीं हैं l चेतन भगत ने कहा था कि “आज का युवा किताबें कम पढ़ रहा है और अपने करियर को लेकर सचेत नहीं रहता l आज का युवा बिस्तर में घुस कर उर्फी जावेद की तस्वीरें देखता रहता है l मैं भी आज उर्फी की तस्वीरें देख कर आया हूँ, उन्होंने आज मोबाईल पहना हुआ है l”

उर्फी जावेद ने भी लगाई क्लास

चेतन भगत के इस बयान के बाद उर्फी काफी भड़क गईं और उन्होंने एक पोस्ट के जरिए चेतन भगत को खूब खरी खोटी सुनाई l उर्फी ने चेतन के मी टू केस पर निशाना साधते हुए कहा कि “अपनी उम्र से छोटी लड़कियों को मैसेज करते वक़्त भी क्या मेरे कपड़े ही ज़िम्मेदार थे l” उर्फी ने कहा कि ऐसे लोग ही अपनी हर गलतियों के लिए भी महिलाओ को ही दोषी ठहराते हैं l इसके बाद चेतन भगत ने उर्फी का नाम लिए बग़ैर एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि युवाओं को करियर के लिए प्रेरित करके उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं लिया है l