Viral Video : भोजपुरी गाने पर खूबसूरत कॉलेज गर्ल ने किया जोरदार डांस, नेटिजन्स ने भी कहा “मौज कर दी”
आज हम बताने जा रहे है है की इंटरनेट पर लोग भोजपुरी गाने “पतली कमरिया मोर हाय.. हाय…” के पूरी तरह से दीवाने हो चुके है। आप अगर एक्टिव सोशल मीडिया यूज़र है तो आपने भी देखा होगा की इस गाने पर लोग डांस मूव्स (Dance Video) करके वीडियोस बना रहे है।
लड़की के मूव्स के दीवाने हुए फैंस
बता दे की अब एक कॉलेज गर्ल (College Girl Dance Viral Video) का इस गाने पर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की ने गाने के हुक स्टेप्स को पूरी तरह से कॉपी किया है, वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इसे 4.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चूका है।
वीडियो में लड़की ने सोल्लगे यूनिफार्म पहना है और वह गाने के बिट्स पर झूमती नजर आ रही है। बैकग्राउंड में बज रहे गाने के साथ लड़की ने सही तालमेल बैठाया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है “हैप्पी लास्ट क्लास ऑफ़ कॉलेज”
View this post on Instagram
इस वीडियो को नेटिजन्स भी खूब लाइक कर रहे है, इसी वजह से इस वीडियो को 4.1 मिलियन बार देखा गया है और लगातार इस वीडियो पर व्यूज बढ़ते जा रहे है। लोग लड़की के एनर्जी लेवल की तारीफ कर रहे है। एक यूज़र ने कमेंट करतर हुए लिखा “आपके मूव्स गजब हैं. वेरी नाइस”