सड़क किनारे स्कूल की ड्रेस में छोटी सी बच्ची ने किया ऐसा डांस, देखने वाले भी रह गए दंग, करोड़ों लोगों ने देखा वीडियो

कुछ बच्चे इतने प्रतिभाशाली होते है की वह अपनी प्रतिभा कही भी दिखने को राजी हो जाते है, चाहे वह सड़क किनारा हो या फिर स्कूल हो। वह अपना टैलेंट दिखाने को हर दम तैयार रहते है, इसी के साथ उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने में काफी आनंद भी आता है।

छोटी बच्ची के डांस वीडियो ने चौंकाया

School Girl Dance Viral Video

ऐसे बच्चे नैचुरली आर्टिस्ट होते है और उनकी हरकतों को देखने में काफी आनंद मिलता है। बता दे की डांस इंडिया डांस की एक्स कंटेस्टेंट आध्याश्री उपाध्याय भी कुछ इसी तरह की कलाकार है। इन्होंने सड़क किनारे “सैयां दिल में” गाने पर बहुत ही प्यारा डांस किया है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपको भी इस डांस वीडियो को देख कर काफी आनद मिलेगा। इस वीडियो क्लिप को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो की शुरुवात में बच्ची “सैयां दिल में आना रे” गाने पर थिरकती नजर आ रही है, आध्यश्री की एनर्जी से आप समझ सकते है की वह कितनी अच्छी डांसर है।

जब आप वीडियो को गौर से देखेंगे तो आपको समझ आएगा की वह सड़क किनारे डांस कर रही है। उसने अपने डांस स्टेप्स से सबका दिल जित लिया है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा गया है “सइयां दिल में आना रे”। वीडियो पर नेटिजन्स के अनगिनत कमेंट है और वीडियोस पर 5.6 मिलियन व्यूज हो चुके है। एक यूज़र ने लिखा, वह लड़की बहुत प्यारी है और इसका डांस तो कमाल है।