भरी महफिल में दीपिका पादुकोण ने इस एक्टर को किया प्रपोज, कहा- ये सिर्फ मेरा है; पति रणवीर का रिएक्शन था देखने लायक

दीपिका-रणवीर: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने वर्ष 2018 में शादी की थी, तभी से ये जोड़ी fans की पसंदीदा जोड़ी बन चुकी है, हालांकि, केवल रणवीर ही नहीं एक और अभिनेता था, जिसके लिए मस्तानी का दिल धड़का था, इतना ही नहीं उन्होंने सबके सामने इस अभिनेता को प्रपोज भी कर दिया।

दीपिका-फवाद वीडियो: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हिन्दी सिनेमा की अधिक पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक है, दोनों वर्ष 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे, इससे पहले दोनों ने लगभग छः साल तक डेटिंग की थी, ये जोड़ी अपने प्यार से हर तरफ Romance फैलाने का कोई मौका नहीं जाने देते, लेकिन क्या आप जानते हैं एक अवॉर्ड show में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने किसी दूसरे अभिनेता का प्रपोजल स्वीकार कर लिया था और वो भी रणवीर के सामने।

दीपिका को प्रपोज किया था फवाद ने

Deepika Padukone News

हम सभी जानते हैं कि फवाद खान (Fawad Khan) पाकिस्तान के फेमस अभिनेताओं में से एक हैं, उनकी हाल ही में आई फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ दुनियाभर में धूम मचा रही है, फवाद ने वर्ष 2014 में सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘खूबसूरत’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में बहुत अच्छा काम किया, हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद की कारण से अब पाकिस्तानी अभिनेता पर बैन लगा दिया गया है, ख़ैर, वर्ष 2016 में फवाद खान ने दीपिका पादुकोण के साथ स्टेज साझा करते हुए अपने रोमांटिक अंदाज से मस्तानी का दिल जीत लिया, फवाद ने दीपिका के लिए स्टेज पर ‘रूप तेरा मस्ताना’ सॉन्ग गाया, इसके बाद दीपिका भी शर्माते हुए अपना दिल हार जाती हैं।

‘ये सिर्फ मेरा है’, कहा दीपिका ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dancetainment (@dancetainment)

फिर दीपिका करण जौहर से कहती हैं- ‘अगले कुछ मिनटों के लिए ये सिर्फ मेरा हैं, इसके बाद वो अपने घुटनों के बल बैठ जाती हैं, वहीं, fawad भी दीपिका को रिझाने के लिए घुटनों के बल बैछ जाते हैं, video में दर्शकों के बीच बैठे रणवीर सिंह भी इस पल का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं, अब ये प्यारी वीडियो सोशल मीडिया पर viral हो रहा है।

इन फिल्मों में चलेगा दीपिका का जादू

इस बीच बात करें Deepika के काम की तो अगली बार वो फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) में शाहरुख खान (shahrukh Khan) और जॉन अब्राहम (john Abraham) के साथ नज़र आएंगी, वहीं रणवीर सिंह के पास इस वक्त करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *