Deepika Padukone Troll For Cream: इस फेस क्रीम का प्रचार करने से दीपिका पादुकोण हुईं ट्रोल,क्रीम की क़ीमत जान ट्रोलर्स ने कहा ये सबके लिए नहीं
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर क्रीम का ऐसा वीडियो(Video) साझा कर दिया कि वो ट्रोल हो गईं। इस क्लिप में दीपिका अपने चेहरे पर क्रीम लगाती हुई और उसके फ़ायदे बताती हुई नज़र आ रही हैं।
दीपिका पादुकोण एक क्रीम को लेकर हुईं ट्रोल
हिंदी सिनेमा की अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon) अपने जबरदस्त ड्रेसिंग सेन्स के अलावा शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उनके ना केवल एक पोस्ट पर फैंस भर-भरके कमेंट करते हैं बल्कि उनकी जिंदगी से जुड़ी हर एक छोटी सी चीज जानने के लिए प्रशंसक बेहद उत्साहित रहते हैं। लेकिन हाल ही में दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर क्रीम का ऐसा क्लिप साझा कर दिया कि वो ट्रोल हो गईं। इस वीडियो में दीपिका अपने चेहरे पर क्रीम लगाती हुई और उसके फ़ायदे बताती हुई नज़र आ रही हैं। इस वीडियो को दीपिका ने Instagram पर पोस्ट किया तो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।
आयुर्वेदिक क्रीम की क़ीमत 2700 रुपये है
दीपिका पादुकोण इस आयुर्वेदिक क्रीम को चेहरे पर लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। दीपिका वीडियो में ना केवल इस क्रीम को लगाने का तरीका बता रही हैं बल्कि क्रीम को लगाने से फेस पर क्या असर दिखेगा वो भी बताती हुई दिखीं। दीपिका पादुकोण इस क्लिप में जिस क्रीम को फेस पर लगाते हुए दिखाई दीं उसकी कीमत सुर्खियां बटोर रही हैं जिसके कारण से दीपिका ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। इस क्रीम की कीमत करीब 2700 रुपये हैं।
ट्रोलर्स क्रीम को लेकर कर रहे दीपिका को ट्रोल
View this post on Instagram
क्लिप में दीपिका को क्रीम लगाने के तरीके के कारण भी ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो देखकर ट्रोलर्स कह रहे हैं कि दीपिका ने इस क्रीम को चेहरे पर टच भी नहीं किया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दीपिका ने चेहरे पर मेकअप लगाया हुआ है। एक ट्रोलर ने कमेंट में लिखा- ‘क्रीम को लगाने का ये ग़लत तरीका है। काफ़ी क्रीम हथेली में रह गई।’ वहीं एक और ट्रोलर ने कैप्शन में लिखा- ‘ये इतनी अधिक महंगी क्यों है? कई सारे ऐसे ब्रांड है जिनकी कीमत काफ़ी कम है। मिडिल क्लास के लोग इसे खरीद ही नहीं सकते।’