News That Matters

Viral Video : दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ही सु-सु करने लगा शख़्स, पूछा तो बोला- थोड़ा ज्यादा हो गया

Viral Video: सोशल मीडिया में जरा भी सक्रिय रहते हैं तो कभी ना कभी ऐसी चीजों पर नज़र जरूर गई होगी जो खूब चौंकाती हैं, कभी-कभी तो ऐसा कुछ नजर के सामने आता है कि हम खुद सोच में पड़ जाते हैं कि ऐसा भी हो सकता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जब एक शख़्स दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर ही सु-सु करने लगा,शख़्स से प्लेटफॉर्म पर सु-सु करने का कारण पूछा तो जवाब भी बड़ा यूनिक सा दिया।

प्लेटफॉर्म पर ही सु-सु करने लगा शख़्स

Man Urinating on Delhi Metro Station

सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि शख़्स प्लेटफॉर्म पर खड़ा पटरी पर पेशाब कर रहा है, उसे पेशाब करता देख पास खड़ा शख़्स चौंक गया और तुरंत कैमरा ऑन किया, उससे ऐसा करने की वजह पूछने लगा। शख़्स ने पूछा कि वो कहाँ पेशाब कर रहा है, यहाँ क्यों पेशाब कर रहा हैं।इस काम के लिए ये कोई जगह है क्या?

उस शख़्स ने जोर देकर फिर पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहा है, अब सु-सु कर रहे शख़्स ने जो जवाब दिया सुनकर वीडियो बना रहा आदमी ही भाग खड़ा हुआ,उसने कहा कि थोड़ा ज्यादा हो गया इसलिए वो यहीं पेशाब करने लगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vishnu Rawal (@vishnurawal_media)

बता दें वीडियो बना रहा शख़्स कुछ और पूछ पाता इससे पहले ही दूसरे प्लेटफॉर्म पर उसकी ट्रेन आ गई और दौड़कर सवार हो गया। वीडियो इंस्टाग्राम पर vishnurawal_media नाम के पेज पर भी upload किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *