भाभी और देवर ने की ऐसी हरकत, कि भड़क उठा दूल्हा…
इन दिनों शादी विवाह का सीजन अपने शबाब पर है l हर ओर शादी की रंगीनियाँ और उल्लास है l शादी वाले घरों में चहलकदमी और उत्साह देखते ही बनता है l शादी के घरों में दूल्हा हो या दुल्हन, दोस्त हों या रिश्तेदार सभी ख़ूब एंजॉय करते हैं l शादी ब्याह का घर हो और नाच गाना ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है l आज कल तो ऐसे वीडियोज खूब शेयर हो रहे l ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में शेयर हुआ जो लोगों में चर्चे का विषय बना हुआ है l
भाभी और देवर का है डांस वीडियो
शेयर हो रहे इस वीडियो में जयमाला के बाद दुल्हन और दूल्हे का भाई साथ में डांस करने लगते हैं l वे दोनों एकदम मशगूल हो नाचने लगते हैं l गाना ‘उफ़ क्या रात आई है’ पर थिरकते हुए काफ़ी रोमांटिक हो जाते हैं l ये सब देख कर दूल्हा आगबबूला हो जाता है l वो काफ़ी गुस्से में आ जाता है और डीजे के पास जाकर उन दोनों से कुछ कहता है l दूल्हे का भाई जल्द ही मामले को भांप लेता है l
लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ajUh-wLk9SU]
दूल्हा के एक्शन लेने के बाद दोनों डांस करना बंद करते हैं l ये वीडियो काफ़ी शेयर हो रहा और लोग इस पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे l एक ने लिखा कि “आज भाभी की शामत आएगी”, तो वहीं एक ने लिखा कि “आज दोनों की खैर नहीं l” वहीं कुछ लोग भाभी देवर के इस डांस पर खूब प्यार भी लूटा रहे l