दिशा पाटनी की ड्रेस में लगे थे ऐसी ऐसी जगह कट – फैंस देखते ही बोले “टाइगर भाई की जल रही होगी”
आज हम टाइगर श्रॉफ की एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी (Disha Patani) के बारे में बात करने जा रहे है, एक्ट्रेस दिशा पाटनी समय-समय पर अपनी नई फोटोज और वीडियोस पोस्ट करती रहती है। दिशा काफी फिट है और अपने टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसमे उन्होंने बहुत ही बो’ल्ड ड्रेस पहन रखी है। जिसे मई फैंस ने ‘व’ल्गर’ भी कहा है, दिशा की इस ड्रेस में ऐसी जगह से कपड़ा मिसिंग है जिसे देख फैंस शर्म से पानी-पानी हो गए है।
आप भी देख सकते है फोटोज में की दिशा इस ड्रेस में कैसी लग रही है। बता दे की दिशा ने यह ड्रेस डिजाइनर स्टाइलिस्ट मोहित राय की बर्थडे पार्टी के लिए पहनी थी। दिशा ने जो फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसमे उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्स भी साथ है।
View this post on Instagram
दिशा की ड्रेस काफी बोल्ड है और वह पूरी बॉडी से चिपक गयी है, पर सबसे ज्यादा जिस चीज पर सबका ध्यान गया है वह है ड्रेस में मिसिंग कपडा। ड्रेस में ऐसी जगह से कपड़ा गायब है जिसे देख फैंस शर्मा गए है। दिशा ने जो साइड पोज दिया है उसमें देखा जा सकता है की उसमे हिप्स पर से कपड़ा मिसिंग है वहाँ पर नेट भी नहीं है। कई लोग दिशा को बोल्ड तो कई लोग उसे अश्ली’ल कह रहे है।