सोमवार को करें ये उपाय, भगवान शिव देंगे शुभ फल

हिन्दू शास्त्रों के अनुसार हर एक दिन किसी न किसी देवी देवता का होता है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। सोमवार का दिन भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की पूजा करने का भी विधान है। कई लोग आज के दिन व्रत रखते हैं। आज के दिन विधिवत पूजा अर्चना के साथ ज्योतिष शास्त्र में बताये गये कुछ उपाय करने से हर कष्ट से छुटकारा मिलता है व सुख समृद्धि का वास होता है।

करें ये उपाय

सोमवार के दिन पूरे मन से भगवान शिव की सच्ची आराधना करनी चाहिए। आज के दिन शिवलिंग पर चंदन, अक्षत, दूध, धतूरा, गंगाजल, बेलपत्र और आंकड़े का फूल चढ़ाएं।

सोमवार के दिन भगवान शंकर को घी, शक्कर और गेंहू के आटे से बना भोग लगाना चाहिए।

सोमवार के दिन शिव चालीसा पढ़ने के बाद शिव आरती भी करनी चाहिए। इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।

प्रदोष काल में की गई शिव पूजा से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं।

सोमवार के दिन शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से सारी आर्थिक समस्या खत्म हो जाती है।

सोमवार के दिन दान करने का भी बहुत महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन शाम को काले तिल और कच्चे चावल को मिलाकर दान करने से रुपए-पैसों से जुड़ी दिक्कत दूर होती है।

नोट – ऊपर दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है हमारी टीम इसकी पुष्टि नहीं करती

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *