दूल्हे ने फ़ोटोग्राफ़र को जड़े थप्पड़ दुल्हन की छूटी हंसी,वायरल विडियो ने लोगो को ख़ूब हँसाया

दूल्हा दुल्हन वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर मैरिज (शादी) से जुड़े Videos को काफ़ी पसंद किया जाता है, लेकिन इस वीडियो को देखकर आपके होश उड़ सकते हैं, वेडिंग (शादी) के दिन को स्पेशल बनाने के लिए लोग कई तरीके की प्लानिंग करते हैं, इसका एक हिस्सा फ़ोटोग्राफ़ी का भी होता है, दूल्हा-दुल्हन कई बार अपने लिए अलग से फ़ोटो ग्राफ़र (Photographer) भी बुलवाते हैं।

फ़ोटो ग्राफ़र क्लिक कर रहा था फ़ोटो

Dulha Dulhan Viral Video

इस Video में देखा जा सकता है कि एक फ़ोटो-ग्राफ़र शादी के स्टेज पर खड़े होकर दुल्हन की फ़ोटो क्लिक रहा है और वहीं दूल्हा (Groom) भी एक ओर खड़े होकर ये सब कुछ देख रहा है, लेकिन उसके बाद अचानक से कुछ ऐसा होता है जो बेहद चौंका देने वाला है, पहले आप भी सोशल मीडिया पर viral हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखिए.

दूल्हा हुआ गुस्से में आग बबूला

Wedding Viral VIdeo

दरअसल इस video में आगे दिखाया जाता है कि फ़ोटो- ग्राफ़र दुल्हन (Bride) का side pose लेने के लिए उसे स्पर्श कर देता है, फिर क्या था, बगल में खड़ा दूल्हा अपने आपे से बाहर हो जाता है और फ़ोटो-ग्राफ़र पर थप्पड़ (Slapped) ही जड़ देता है, दुल्हन का चेहरा छूना दूल्हे को बिल्कुल नागवार गुज़री, फ़ोटो-ग्राफ़र की पिटाई देखकर दुल्हन हंसते-हंसते लोटपोट (Laugh Out Loud) हो जाती है और ज़मीन पर बैठकर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाती है,

वायरल हुआ वीडियो

इस Video को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया गया है, इस वीडियो ने लोगों को Entertain करने के साथ-साथ लोगों को खूब हंसाया भी है, आपको बता दें कि अब तक इसे बहुत लोग (Social Media Users) देख चुके हैं और लाइक्स भी कर चुके हैं, comment सेक्शन में भी लोग अपनी अलग-अलग और मजेदार प्रतिक्रिया (Funny Reactions) देते नज़र आए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *