Bride Dance: जब बहू किचन में करने लगी ऐसा डांस, सास की नज़र बहू के डांस पर पड़ी और फिर क्या हुआ देखिए वीडियो में

0
128

Bride Dance: इस क्लिप में आप देख सकेंगे कि बहू रसोई में ही Dance करने लगती है, तभी उसके सास की उसपर नज़र पड़ जाती है और फिर…..

किचन में ही करने लगी दुल्हन डांस

Dance करना हर वर्ग के लोगों को पसंद आता है, मौका मिलते ही लोग अपने-अपने अंदाज़ से डांस करना शुरू कर देते हैं, कुछ आदमियों को सबके सामने में डांस करना पसंद आता है तो कुछ को चोरी छिपे डांस करने में मज़ा आता है। सोशल मीडिया के माध्यम से एक से बढ़कर एक Dance Video हमें रोजाना देखने को मिल ही जाते हैं। अब एक Bride का डांस(Dance) क्लिप वायरल हो रहा है, इसमें देख सकते हैं कि किस तरह दुल्हन किचन में ही डांस करना शुरू कर देती है।

जब सास की नज़र पड़ती है बहू के डांस पर

सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित कर रहे इस क्लिप में आप देखेंगे कि सास किचन में काम कर रही है और दुल्हन म्यूजिक बजाकर Dance करना शुरू कर देती है। कुछ देर बाद सास जब दुल्हन की तरफ देखती है तो ख़ुद शरमा जाती है, हालांकि, यहाँ सास ने अपनी बहू के डांस को देख कोई नाराज़गी नहीं जताई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vinita Sharma (@dancewithvinii)

ऐसा लगता है कि सास-बहू के बीच अच्छा तालमेल है। जिस तरह का दृश्य इस क्लिप में देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है। इसे dancewithviniiandsavitrididwaniya नाम के Instagram Account से पोस्ट किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here