Dulhan Video: शादी से भागी स्कूटी लेकर दुल्हन Viral Video में देखें फिल्मी दुल्हन का जबरजस्त स्टाइल
Viral Video: शादी का दिन किसी भी दूल्हे या दुल्हन के लिए एक बहुत बड़ा दिन होता है। ऐसे में अगर कोई दुल्हन शादी (Wedding) के मंडप से भाग जाने की सलाह दे तो क्या होगा, एक Video में दुल्हन (Bride) ऐसा ही कुछ करती दिखाई दे रही है।
Social Media वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज हमें एंटरटेन (Entertain) करती रहती हैं, ऐसे में एक ऐसी दुल्हन का वीडियो (Trending Video) जो स्कूटी चलाते हुए शादी से भागने की सलाह दे रही है, Instagram पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) का दिल जीत लिया है।
दुल्हन से भागी स्कूटी से
इस छोटे से वीडियो में एक खुशमिजाज दुल्हन को स्कूटी (Scooty) चलाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक्शन रिप्ले (Action Replayy) मूवी का फेमस गाना ‘जोर का झटका हाय जोरो से लगा’ चल रहा है, वीडियो में आप भी दुल्हन को इस गाने को गुनगुनाते (Humming) हुए देख सकते हैं । आप भी इस ट्रेंडिंग वीडियो को एक बार जरूर देखें…
Video देख हँसने लगे लोग
Video में देखा जा सकता है कि दुल्हन सड़क पर स्कूटी चलाते हुए कह रही है कि शादी (Marriage) से बचने का मौका है, गाने के बोल के मुताबिक दुल्हन कहती है कि खुद को शादी के बंधन से भगाया जा सकता है। इस दुल्हन के हाव-भाव (Expressions) किसी फिल्मों की हिरोइन से कम नहीं हैं, इस कॉमेडी वीडियो पर काफी यूजर्स अलग-अलग कमेंट्स (Comments) कर रहे हैंम ऐसे में ये वीडियो काफी ज्यादा लाइक्स और व्यूज बटोर रहा है।
View this post on Instagram
सबका दिल जीता दुल्हन ने
अपनी बेबाकी और अदाओं से कई लोग इस स्कूटी चलाती दुल्हन के फैन बन गए हैं, एक यूजर कहता है कि आपने काफ़ी देर कर दी तो दूसरा कहता है कि दुल्हन (Bride) की दिलेरी तो देखो। आपको बता दें कि फिल्म के इस गाने में खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) हैं।