Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने इस गाने पर लगाए शानदार ठुमके, सपना के ठुमके देख ख़ुश हुए उनके फैन्स, देखें वायरल वीडियो

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली सपना चौधरी का कोई भी गाना आते ही हिट हो जाता है। इन दिनों सपना ‘बन के चली मोरनी’ गाने पर ठुमके लगाती दिख रही हैं…….

Sapna Choudhary: सपना हरियाणवी म्यूजिक इंटस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रही हैं। उनका कोई भी सॉन्ग आते ही हिट हो जाता है। बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद सपना और भी ज्यादा फेमस हो गई हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उनके डांस वीडियो और फोटोज पोस्ट होते ही वायरल हो जाते हैं।

सपना का प्यारी दिख रहीं ‘बन के चले मोरनी’ में

 सपना चौधरी के डांस स्टेप्स से लोगो के पसीने छूट जाते हैं। अक्सर सपना तापमान बढ़ा देती हैं अपने डांस से ।
सपना ‘बन के चले मोरनी’ गाने में नज़र आ रही हैं। इसमें वे सिम्पल स्टेप्स के साथ डांस कर रहीं हैं पर अपने ठुमको से फैन्स का दिल जीत लिया है। इस गाने को प्रिंस कान्हा खेड़ा ने लिखा है और मासूम शर्मा ने इस सॉन्ग को गाया है।
यूट्यूब पर इस गाने को 4 मिलियन से ज्यादा लोगो ने देखा है।

आपको बता दें सपना चौधरी टीवी रियलिट शो बिग बॉस11(Big Boss11) का भी हिस्सा रह चुकी हैं। सपना ने ‘नानू की जानू’ , भांगओवर और वीरे की वेडिंग जैसी फ़िल्मो मे आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं। इनदिनों ‘बन के चले मोरनी’ गाने पर सपना के ठुमके का वीडियो वायरल हो रहा जिसे उनके फैन्स खूब पसन्द कर रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *