मशहूर खलनायक गेविन पैकार्ड की बेटी का हुस्न देख उड़ गई बॉलीवुड के महानायकों की नींद
खलनायक गेविन पैकार्ड को बहुत ही कम लोग जानते है, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की कई सारी फिल्मो में काम किया है। बता दे फिल्म सड़क में संजय दत्त के होश उड़ाने वाले खूंखार खलनायक जो की बॉलीवुड से गायब हो चुके है। इन दिनों खलनायक गेविन पैकार्ड (Gavin Packards) की बेटी के हुस्न की खूब चर्चाये चल रही है।
हाल ही में वायरल हुई फोटोज के बाद लोगो की नींद उड़ गयी है। गेविन पैकार्ड आयरिश अमेरिका के रहने वाले थे, जिन्होंने 1990 के दशक की कई बॉलीवुड फिल्मे जैसे सड़क, मोहरा, तड़ीपार और चमत्कार में विलेन का रोल निभाया था। इसके अलावा उन्होंने कई मलयालम फिल्मो में भी काम किया था।
View this post on Instagram
गेविन पैकार्ड अपने परफॉरमेंस और लुक से काफी पसंद किये गए, यहाँ तक की फिल्म सड़क में तो वह संजय दत्त पर भारी पड़े थे। बाद में इन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी। बता दे की गेविन की दो बेटियां एरिका पैकार्ड और केमिली कायला पैकार्ड है और आज हम बात करने जा रहे है उनकी बेटी एरिका पैकार्ड की।
View this post on Instagram
एरिका ने इन दिनों बॉलीवुड में हल्ला मचा रखा है, उनके फिगर को देख कर लोग उनके दीवाने हो गए है। हाल ही में वह तब चर्चा में आयी जब न्यू’ड फोटोशूट को लेकर उन्होंने रणवीर सिंह को ट्रोल किया। एरिका पैकार्ड इन दोनों काफी चर्चा में है और वह “खतरों के खिलाड़ी 12” में नजर आई। वह शो से पहले ही हफ्ते बाहर हो गयी थी, लेकिन शो में उनके लुक और स्टाइल लो काफी पसंद किया गया। एरिका पैकार्ड सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आये दिन फोटोज शेयर करती रहती है।