पिता ने बेटी को दहेज़ में दिया बुलडोज़र, बोले – कार देते तो खड़ी रहती.

आज कल शादियों का सीजन चल रहा है इस दौरान एक से बढ़कर एक किस्से सामने आ रहे है। इसे लेकर ही एक माजरा हमीरपुर में सामने आया है जिसमें पूर्व सैन्यकर्मी ने अपनी बेटी को दहेज में बुलडोजर दिया है (bulldozer in dahez) वजह सुन कर बारात में आए सभी लोग दंग रह गए।

अनोखे गिफ्ट से हैरान हुए बराती

मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के देव गांव का है। यहां रहने वाले विकास ऊर्फ योगेंद्र एयरफोर्स में है। उनके पिता स्वामीदीन चक्रवर्ती ने योगेंद्र की शादी पास के ही पूर्व सैन्यकर्मी परसराम प्रजापति की बेटी नेहा से तय की थी। नेहा सिविल सेवा की तैयारी कर रही हैं। गिफ्ट में बुलडोजर देखकर बाराती भी हैरान रह गए। कई लोग तो उसके साथ सेल्फी लेने लगे।

बताई ये वजह

पिता ने बेटी को बुलडोजर देने के पीछे यह वजह बताई कि उनकी बेटी सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है। इस दौरान उसे पैसे की कमी ना हो और किसी और से पैसे लेने की जरूरत ना पड़े इसलिए मैंने उसे बुलडोजर गिफ्ट किया है। साथ ही इस से 2 लोगों को रोजगार भी मिलेगा और अगर वह बुलडोजर की जगह कार देते तो उनके घर में खड़ी रहती क्योंकि उनके दमाद भी सेना में है वहीं यह बुलडोजर दो पैसे कमा कर देगा।