फातिमा सना शेख जूझ रही है इतनी खतरनाक बीमारी से, कई बार तो पड़ चुके है दौरे – खुद सना ने किया खुलासा

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रिवील किया कि उन्होंने मिर्गी से पीड़ित होने के बारे में पहले क्यों नहीं बताया….

फातिमा सना शेख ने खुलासा किया अपनी इस बीमारी का

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रिवील कि वे मिर्गी की बीमारी से पीड़ित हैं। सना ने अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार तो ऐसा हुआ था कि उन्हें लगा कि अब वो बचने वाली नहीं हैं। दरअसल, वे एक बार प्लेन से कहीं जा रही थीं अचानक उन्हें दौरे पड़ने लगे। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गय। वे दो दिन तक हॉस्पिटल में एडमिट भी रही। शेख ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि वहाँ उनकी देखभाल के लिए कई स्टॉफ थे लेकिन पहचान का कोई भी नहीं था। मैं जैसे तैसे बच गई। इस बीमारी के कारण से अब वो कभी भी अकेले यात्रा नहीं करतीं उनके साथ हमेशा कोई न कोई रहता है। हाल ही में फातिमा सना शेख ने नेशनल एपिलेप्सी अवयेरनेस मंथ के प्रोग्राम हिस्सा लिया था जहाँ उन्होंने पहली बार बताया कि वे इस भयंकर बीमारी से जूझ रही हैं।

सना ने अपनी बीमारी अबतक क्यूँ नहीं बताई थी

अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए सना ने कहा कि मैंने एपिलेप्सी को छिपाया नहीं है बस ऐसा अवसर ही नहीं मिला कि कहीं कुछ बता पाऊँ। हाँ, मुझे इसे समझने और स्वीकारने में कुछ समय ज़रूर लगा। मैं नहीं चाहती थीं कि लोग सोंचे की मैं बहुत कमजोर हूँ। मैं ये सोचकर भी डरती थी कि कहीं मुझे इस कारण से काम मिलना बंद न हो जाए। लेकिन फिर मुझे लगा कि मैं जिनके साथ काम करती हूँ, मुझे उन्हें ये बात बतानी चाहिए।

सना को सेट पर भी कई बार पड़े हैं दौरे

सना ने बताया कि मुझे कई बार सेट पर भी दौरे पड़े हैं और स्टॉफ ने मेरी हेल्प की है। आज मैं खुल कर अपनी बीमारी के बारे में बात कर रही हूँ ताकि लोग इस बारे में जागरुक हों और ये न सोचें की किसी ने ड्रग्स लिया होगा। या किसी पर देवी आई होगी तो ऐसा हुआ होगा।